जो मूर्ख देश के आंतरिक राजनैतिक विवादों की काट में बात बात पर सेना के त्याग और शौर्य का हवाला देने लगते हैं , उन्हें नहीं पता कि वे देश को किस प्रच्छन्न जोखिम में डाल रहे हैं । ऐ मूढ़ , न सिर्फ हमारे , अपितु हर देश की सेना सीमाओं पर विषम परिस्थियों मे रहती है । भारत में अनिवार्य नहीं बल्कि ऐच्छिक सैन्य सेवा है । हर व्यक्ति स्वेच्छा से सेना में भर्ती होता है । कृपया सेना को चुपचाप अपना काम करने दें । अपनी मूर्खता पूर्ण और ओछी देश भक्ति के जोश में सेना का अनावश्यक महिमा मण्डन न करें । इसका परिणाम पड़ोसी मुल्क आजतक भुगत रहा है , जहां संसद , न्यायपालिका , कार्यपालिका सब पर सेना हावी है । तुम साम्प्रदायिक उन्माद फैला कर देश को भीतर से तोड़ रहे हो । ऐसे में सेना बाहरी सीमाओं की हिफाज़त कैसे कर पाएगी । क्या तुम बात बात में सेना का हवाला देकर यह कहना चाहते हो की भारतीय सेना राष्ट्रीय धरोहर नहीं , अपितु तुम्हारा कैडर है ?सभ्य बनो , शिक्षित बनो , साक्षर बनो । मूर्खों जैसी बात न करो ।
Pl see my blogs;
Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!